consumer 8

स्पीड पोस्ट सेवा स्पीड स्पीड स्पीड की वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति अपने पत्र या पार्सल आदि को शीघ्र से शीघ्र भेजना चाहता हैडाकघर ने एक स्पीड पोस्ट योजना चला रखी है जिसमें उसके द्वारा 24 घंटे में पत्र/पार्सल गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था है। स्पीड पोस्ट सेवाओं में किसी प्रकार से कमी रहती है जैसे कि पत्र/ पार्सल समय पर नहीं पहुंचना और विलम्ब से पंहुचाना, पत्र/पार्सल नहीं पहुंचना, पत्र/लिफाफा अच्छी तरह पैक करने पर भी फटा हुआ सुपर्द किया जाना आदि-आदि। इन सेवाओं में कमी के लिए पोस्ट ऑफिस को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।पोस्टल एक्ट की धारा-6 स्पीड पोस्ट के मामलों में लागू नहीं होती है और स्पीड पोस्ट में चूंकि पत्र/पार्सल आदि को गन्तव्य स्थान तक सुरक्षित व शीघ्र पहुंचाने की गांरटी ली जाती है और उसी के अनुसार राशि ली जाती है। इस कारण से स्पीड पोस्ट को कोरियर सेवाओं की भांति ही माना जाता है। समय पर व गन्तव्य स्थान पर पत्र/पार्सल नहीं पहुंचाने की सेवाओं में कमी उसी स्थिति में मानी जाएगी जबकि पत्र/पार्सल/लिफाफे पर प्राप्तकर्ता का सम्पूर्ण पूरा पता, पिन कोड नम्बर होया फिर भी पत्र/पार्सल/लिफाफा समय पर नहीं पहुंचाया जाए या पहुचानाा ही नहीं जाए तो ऐसे मामलों में सड पोस्ट की सेवाओं में कमी मानी जाएगी और इस अधिनियम के तहत ऐसे मामलों में शिकायत की जा सकती है। जैसे एक छात्र ने अग्रिम अध्ययन का फार्म स्पीड पोस्ट से सम्पूर्ण पता व पिन कोड नम्बर सहित अंकित किया जो अतिम तिथि के पांच दिन पूर्व स्पीड पोस्ट करवाया गया; लेकिन स्पीड पोस्ट से 24 घंटे में पहुंचाने के स्थान पर उसे 7 दिन में पहुंचाया गया जिससे छात्र अग्रिम अध्ययन से वंचित रह गयाइसे स्पीड पोस्ट की सेवाओं में कमी मानी जाएगी और इसके लिए पीडित पक्ष क्षतिपूर्ति का अधिकारी हो सकता है। स्पीड पोस्ट के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है और उसके लिए अत्यधिक वसूल की जाती है सुरक्षित व शीघ्र सेवाएं प्रदान करने के लिए यह राशि वसूल की जाती हैं। स्पीड पोस्ट से डाक आदि समय पर नहीं पहुचती है तो उसके लिए स्पलीड पोस्ट की सेवाओं में कमी ही मानी जाएगीपोस्टल एक्ट की धारा-6 के अधीन साधारण रजिस्टर्ड पोस्ट की सेवाएं नहीं आती है। स्पीड पोस्ट की सेवाएं पूर्ण रूपेण उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में संरक्षणीय व पोषणीय है क्योंकि स्पीड पोस्ट सें जाद स्पीड पोस्ट में अधिक राशि सेवा के बदले में ली जाती है और स्पीड पोस्ट से डाक शीघ्र व सुरक्षित पहुचाने की गांरटी प्रदान की जाती है।